न्यूज़ डेस्क | नवप्रवाह न्यूज़ नेटवर्क
पिछले कुछ समय से महाराष्ट्र में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. हालांकि ये सभी झटके कम तीव्रता के होने के कारण किसी प्रकार के जान_माल के नुकसान की खबर नहीं है. आज फिर मुंबई और नाशिक में भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई। भूकंप का केंद्र मुंबई के उत्तर दिशा में 98 किलोमीटर दूर था। भूकंप के झटके करीब सुबह सवा चार बजे महसूस किए गए।
नाशिक के नजदीक सुबह सात बजकर छह मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.6 रही।