केशव मेहता | navpravah.com
दरभंगा के जाले प्रखंड स्थित सरकारी अस्पताल से एक गंभीर मामला सामने आया है। दरभंगा ज़िले के जाले थाना क्षेत्र के सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ने पुलिस वाले को मास्क पहन लेने को कहा। डॉक्टर के इस बात से गुस्सा पुलिसवाले ने पहले तो बहस किया, फिर चिकित्सक के साथ मारपीट की। गुस्से में चिकित्सकों की टीम ने काम ठप कर दिया, जो कि लॉक डाउन के समय में एक बड़ी समस्या की ओर संकेत देती है।
दरभंगा के इस इलाके में डॉक्टर के साथ पुलिस वाले की झड़प का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। लॉक डाउन के समय में जब लोगों में भय का माहौल है, ऐसे में सरकारी अस्पताल के बंद होने से स्थिति और गंभीर होती जा रही है। चिकित्सकों में सुरक्षाकर्मियों के प्रति भारी रोष है।
जानकारी के मुताबिक़, चिकित्सक इस बात से तनाव में हैं कि ऐसे समय में जब हम रिस्क लेकर सबकी जान बचा रहे हैं, तब सबकी सुरक्षा करने वाली पुलिस ही हम पर हमला कर रही है। हम किस पर भरोसा करके काम शुरू करें।
सोशल मीडिया में CCTV फुटेज वायरल हो चुकी है। और अब सारे चिकित्सक हड़ताल पर है। हालाँकि पुलिस के आला अधिकारी इस मामले का हल निकालने में लगे हैं, ताकि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी तरह की अड़चन न आए।