Rampur। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता एवं रामपुर से सांसद आजम खां की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। गुरुवार को उन्हें भू-माफिया लिस्ट में शामिल कर दिया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आजम खां ने कहा उनके खिलाफ दर्ज की गई 23 FIR फर्जी है और ये बदले की भावना से किया जा रहा है। जिसे सारा देश रहा है।
जो हो रहा है देश देख रहा है
रामपुर सांसद ने कहा कि आज मेरे साथ जो हो रहा है, उसे पूरा देश देख रहा है। कुछ लोग मेरे लिए दुआ कर रहे हैं। मेरी जेड सिक्योरिटी को भी खत्म कर दिया गया है। उन्होंने अपनी जान का खतरा बताते हुए कहा कहीं ये नफरत मेरी जान न ले ले।
12-14 पहले हो चुकी है रजिस्ट्री
इस मामले पर उन्होंने कहा कि जिन जमीनों की रजिस्ट्री 12-14 साल पहले हो चुकी है और पेमेंट भी कर दिया गया है, उस जमीन के लिए झगड़ा खड़ा किया जा रहा है। बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि लोग शिक्षा के लिए जमीन देते हैं, लेकिन बीजेपी इसे जमीन छीनने के लिए काम कर रही है।
जांच के लिए टीम गठित
रामपुर के एसपी अजय पाल शर्मा ने बताया कि अब तक सपा सांसद आजम खां के खिलाफ 23 FIR दर्ज हो चुकी हैं। आजम खां का कनेक्शन भूमि अतिक्रमण से है। किसानों द्वारा दर्ज FIR के मुताबिक, पुलिस अधिकारी उन्हें देकर अवैध रूप से जमीन हड़पते थे। मामले की जांच के लिए टीम गठित की गई है।