टीचर्स डे के मौके पर ऋतिक रोशन की मोस्ट अवेटेड फिल्म सुपर 30 का अमेजिंग पोस्टर हो गया है रिलीज़ जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान है। इस पोस्टर में उनका लुक तरफ अट्रैक्ट कर रहा है।
पिछली फिल्मों में अपनी ऐक्टिंग स्किल्स का लोहा मनवा चुके रितिक की फिल्म ‘सुपर-30’ चर्चा में है, जो पटना में आईआईटी प्रवेश की कोचिंग चलाने वाले आनंद कुमार के जीवन पर बन रही है। इस फिल्म में रितिक, आनंद कुमार की भूमिका निभा रहे हैं।
ऋतिक रोशन की ‘सुपर 30’ के एक नहीं बल्कि तीन पोस्टर रिलीज किए गए हैं। इस फिल्म के पोस्टर को अनुराग कश्यप की प्रोडक्शन कंपनी फैंटम फिल्म्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इन तीनों पोस्टर में ऋतिक रोशन का लुक और उनका अंदाज अब तक की उनकी सभी फिल्मों से एकदम अलग नजर आ रहा है। ऋतिक रोशन के फैंस ‘सुपर 30’ के पोस्टर को काफी पसंद और रिट्वीट भी कर रहे हैं।
उनकी आंखों में वो बच्चों को देश के सर्वोच्च संस्थान में पहुंचाने जुनून साफ दिख रहा है। वहीं पोस्टर पर उनकी तस्वीर के पीछे गणित के फॉर्मूला भी दिख रहे हैं। वहीं बाकी पोस्टर्स में ऋतिक रोशन उन 30 बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं जिनकी आंखों में अपने टीचर और अपने पैरेंट्स का नाम ऊंचा करने का सपना पल रहा है। ये पोस्टर्स वाकई दमदार हैं और ऋतिक का लुक काबिल ए तारीफ है।
इस पोस्टर का डायलॉग – ‘अब राजा का बेटा, राजा नहीं बनेगा’ है। इतना ही नहीं ऋतिक रोशन ने भी इन तीनों पोस्टर्स को अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है- ‘वक़्त बदलने वाला है।’ सुपर-30 फेम आनंद, दुनियाभर में शिक्षा के क्षेत्र में अपनी खास पहचान बना चुके हैं।
गौरतलब है कि सुपर-30 कोचिंग संस्थान आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को आईआईटी की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराता है। इस संस्थान से पढ़कर अब तक 400 से अधिक छात्र आईआईटी पहुंच चुके हैं। इस फिल्म को विकास बहल डायरेक्ट कर रहे हैं, जबकि रिलायंस एंटरटेनमेंट और फैंटम फिल्म्स इसे प्रड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी।