एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की जिंदगी पर बनी फिल्म ‘संजू’ का टीजर आज रिलीज हो गया है। इस फिल्म में संजय दत्त का किरदार अभिनेता रणबीर कपूर निभा रहे हैं। आप को बता दें, यह अपने आप में किसी रिकॉर्ड से कम नहीं कि इस फिल्म के टीजर को एक-दो लाख नहीं बल्कि 10 करोड़ से ज्यादा लोग देखेंगे।
दरअसल इस फिल्म के टीजर को 80 से ज्यादा चैनल्स पर एक साथ रिलीज किया जाएगा, जो अब तक का सबसे बड़ा टीजर रिलीज होगा। यह टीजर 80 सैंकड का होगा और स्टार नेटवर्क के चैनल्स पर प्रसारित होगा। यह टीजर आईपीएल के दौरान भी दिखाया जाएगा, जो इस साल 8 चैनल्स पर दिखाया जा रहा है।
इसके अलावा ‘संजू’ का टीजर हिंदी, अंग्रेजी और रीजनल भाषा के 80 से ज्यादा चैनल पर अगले दिन दिखाया जाएगा। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस टीजर को 10 करोड़ से ज्यादा व्यूयरशिप मिलेगी। फिल्म का टीजर बहुत ही शानदार है। ये संजय दत्त और रणबीर कपूर दोनों अभिनेताओं के फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है।
इस ट्रेलर में संजय दत्त के ड्रग्स विवाद से लेकर अफेयर तक सब कुछ देखने को मिलेगा। राजकुमार हीरानी के परफेक्शन को आप इस फिल्म के पोस्टर में देख सकते हैं, जहां रणबीर कपूर ने इस रोल के साथ पूरी तरह से न्याय किया है और वो संजय दत्त के तौर तरीकों में पूरी तरह से फिट नजर आ रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक, इस फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी ने फिल्म को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि उन्होंने इस फिल्म में रणबीर कपूर को ही संजय दत्त के रोल के लिए क्यों चुना। राजकुमार हिरानी ने बताया कि, उन्होंने इस फिल्म के लिए रणबीर को मैसेज किया था और उनसे कहा था कि उनके पास एक स्क्रिप्ट है और वह मिल कर इस बारे में बात करना चाहते हैं। इस पर रणबीर कपूर ने जवाब देते हुए कहा था, ‘मुझे उम्मीद है कि यह दत्त बायोपिक नहीं होगी’. इसके बाद हिरानी ने एक और मैसेज करते हुए कहा था, ‘यह वही फिल्म है लेकिन इस बारे में मिल कर बात करते हैं’। राजकुमार हिरानी द्वारा लिखित और निर्देशित ‘संजू’ में रणबीर कपूर के अलावा, सोनम पकूर, दिया मिर्जा, मनीषा कोयराला जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।