एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने अपनी सबसे बड़ी कमजोरी का खुलासा किया है। एक्टिंग से लेकर प्रोडक्शन कंपनी खोलने और गाने लिखने से लेकर गाने तक जैसी कई विधाओं में हाथ आजमा चुके। लेकिन बिग-बी ने कहा वो कभी भी किसी फिल्म को निर्देशित नहीं कर सकते।
हाल ही में अपनी फिल्म ‘102 नॉट आउट’ की सफलता के बाद एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि क्या वह फिल्म निर्देशित करेंगे तो उन्होंने कहा, मुझे निर्देशन के बारे में कुछ नहीं पता और मैं कभी भी ऐसा नहीं कर पाऊंगा। असल में यह एक सवाल है। जिसे मैं हमेशा से जानना चाहता था कि किसी विशेष एंगल या स्थिति में कैमरा रखने पर एक निर्देशक के दिमाग में क्या चल रहा होता है।
वही यह पूछे जाने पर कि क्या फिल्म रिलीज से पहले उन्हें अब भी उसके नाकाम होने का डर लगता है। अमिताभ ने कहा – ऐसा हमेशा होता है। रिलीज से काफी पहले हम यही बात करते हैं कि क्या होगा। कितने सिनेमाघर में दिखायी जायेगी। हम क्या उम्मीद करते हैं, यह लोगों को पसंद आयेगी या नहीं।
आप को बता दें, सौम्या जोशी के नाटक पर आधारित ये फिल्म न सिर्फ़ हर तरह के इमोशन को परिभाषित करती है बल्कि ये एक फन स्टोरी भी है। फिल्म में 75 साल के बेटे की भूमिका निभा रहे ऋषि कपूर अमिताभ के साथ फिर से स्क्रीन शेयर कर बेहद खुश हैं।
इससे पहले ‘कपूर एंड संस’ में ऋषि 90 साल के बुजुर्ग का रोल निभा चुके हैं जबकि सालों से बिग बी पर्दे पर बुजुर्ग वाले रोल निभाते रहे हैं लेकिन इस बार परदे पर उनकी उम्र का ग्राफ और चढ़ा है। हाल के वर्षों में अमिताभ ने ‘पीकू’, ‘शमिताभ’ और ‘तीन’ जैसी फिल्मों में उम्रदराजी दिखाई है।