एनपी न्यूज़ डेस्क |navpravah.com
केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मेल टुडे एजुकेशन समिट में कहा कि देश की नई शिक्षा नीति का जीरो ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है। यह ड्राफ्ट अक्टूबर के अंत तक सरकार के पास पहुंच जाएगा।
जावड़ेकर ने कहा कि नई शिक्षा नीति अगले 2020 से 2040 तक देश में शिक्षा के क्षेत्र का दिशा निर्देशन करेगी, इस नीति के जरिए जिला से लेकर गांव तक देश में क्वालिटी एजुकेशन को सुनिश्चित किया जाएगा। हालांकि, जावड़ेकर ने कहा कि केन्द्र सरकार की नई शिक्षा नीति का फोकस देश के लिए देश के लिए अच्छा नागरिक और प्रत्येक नागरिक को एक अच्छा इंसान बनाने पर रहेगा, इस नीति का जोर लोगों को स्किल देने पर होगा।
जावड़ेकर ने ये भी कहा कि रोजगार जरूरी है, लेकिन शिक्षा का मकसद सिर्फ रोजगार नहीं हो सकता है। शिक्षा के जरिए अच्छा नागरिक तैयार करना प्राथमिकता होनी चाहिए, बच्चों में वैल्यू एजुकेशन को महत्व देना चाहिए।
वहीं, उच्च शिक्षा पर जावड़ेकर ने कहा कि रोजगार यहां एक बड़ा मुद्दा है। जावड़ेकर ने दावा किया कि देश में ज्यादातर विश्वविद्यालयों में बीते कई दशकों से कोई सुधार नहीं किया गया है। अब केन्द्र सरकार विश्वविद्यालयों के लिए नया कैरिकुलम तैयार कर रही है। जावड़ेकर ने बताया कि पुराने सामान्य डिग्रियों में सबसे ज्यादा लोग बेरोजगार रहे हैं। लिहाजा, अब प्रोफेशनल कोर्स के जरिए छात्रों को रोजगार पाने के लिए ज्यादा सक्षम बनाने की तैयारी है।