एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को बिटकॉइन ने करारा झटका दिया है। दो दिनों में बिटकॉइन से अरबों की कमाई करने वाले अमिताभ बच्चन उससे भी कम समय में उन रुपयों को गँवा चुके हैं। सूत्रों के अनुसार अमिताभ ने बिटकॉइन की कीमतों में आई तेजी के चलते 100 मिलियन (640.3 करोड़ रुपये) कमाए थे, लेकिन बिटकॉइन की कीमतों में आई गिरावट के कारण वह उन पैसों को गँवा बैठे हैं।
बता दें कि अमिताभ बच्चन ने 3-4 साल पहले बिटकॉइन में छोटा निवेश किया था। लेकिन दिन ब दिन बिटकॉइन की बढ़ती कीमतों ने उनके छोटे से निवेश को अरबों में बदल दिया। उन्होंने हैदराबाद की कंपनी स्टैमपेड कैपिटल के शेयर्स लिए हुए हैं, जिसमें कंपनी ने अमिताभ को नॉन-प्रमोटर शेयरहोल्डर बताया है। यह कंपनी खुद को रिसर्च पर आधारित वैश्विक ट्रेडिंग कंपनी बताती है और हर नैनों सेकंड में करोड़ो का ट्रेड करती है।
2014 में अमिताभ बच्चन के इस कंपनी में 3.39 प्रतिशत शेयर्स थे, जिनकी कीमत 9 करोड़ रुपये थी। अब बिटकॉइन की कीमतों में अचानक आई गिरावट के चलते यह शेयर घटकर 4.6 करोड़ ही रह गए हैं। रिकार्ड्स के मुताबिक, जून 2014 से अमिताभ शेयर होल्डरों की लिस्ट में शामिल हैं, लेकिन अमाउंट हमेशा बदलता रहता है।अमेरिका की कम्पनी लौन्ग्फिन कॉर्प की सब्सिडियरी स्टैमपेड से अमिताभ अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हैं।