सिक्किम सीमा विवाद मसले पर चीन की ख़बर लेंगे डोभाल

Army Personnel brave the chill at the India -china border at Nathula on Monday.PTI *** Local Caption *** "B-109, GANGTOK-250201 - FEBRUARY 25, 2008 - Nathula: Indian army personnel braving the severe cold and snows at Nathula, Indp-China border, on Monday. PTI Photo"

 सौम्या केसरवानी । Navpravah.com

भारत और चीन के बीच पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा है और इसी बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल 26 या 27 जुलाई को बीजिंग जाएंगे। डोभाल वहां ब्रिक्स देशों के एनएसए की होने वाली बैठक में हिस्सा ले सकते हैं।

इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के मुताबिक, भारत सिक्किम में चीन के साथ जारी सीमा विवाद पर कूटनीतिक हल निकालने की कोशिश कर रहा है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच हेम्बर्ग में कई मुद्दों पर चर्चा हुई थी, हालांकि चीन सरकार का कहना है कि दोनों नेताओं के बीच कोई आधिकारिक मुलाक़ात नहीं हुई।

इस मुद्दे पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी नई दिल्ली में विपक्ष की बैठक बुलाई है, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज तथा केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह विपक्षी पार्टियों को हालात से अवगत कराएंगे, बैठक राजनाथ सिंह के घर पर होगी। सिक्किम सेक्टर के डोकलम में भारत तथा चीन के बीच गतिरोध को एक महीना बीत चुका है, जिसका अभी तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.