भाजपा विधायक के बिगड़े बोल कहा, “मैं चुनाव आयोग से नहीं डरता”

भूषण भट्ट ने दिया विवादित बयान
राजेश सोनी | Navpravah.com 
गुजरात चुनाव के दौरान भाजपा विधायक भूषण भट्ट ने चुनाव आयोग के खिलाफ विवादित बयान दिया है। भट्ट का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भट्ट, चुनाव आयोग के खिलाफ विवादित बयान देते हुए नजर आ रहे हैं भट्ट अपने विवादित बयान में चुनाव आयोग के बारे में कह रहे हैं कि मैं चुनाव आयोग की परवाह नहीं करता हूँ। इस बयान के बाद चुनाव आयोग द्वारा विधायक भूषण भट्ट को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। 
 
बता दें कि भाजपा विधायक भूषण भट्ट ने प्रधानमंत्री मोदी की रैली में लोगों को शामिल होने के लिए कथित तौरपर पैसों की पेशकश की थी। भाजपा विधायक भूषण भट्ट का विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और इसके बाद भाजपा के लिए गुजरात चुनाव के दौरान एक नया विवाद खड़ा होता नजर आ रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साबरमती रिवर फ्रंट की रैली के बाद सोशल मीडिया पर फैला है। भूषण भट्ट भाजपा की ओर से जमालपुर-खेड़िया सीट से उम्मीदवार हैं। इस सीट के लिए गुजरात चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज वोट पड़ रहे हैं। 
 
भूषण भट्ट इस वीडियो में भाजपा कार्यकर्ताओं से कहते नजर आ रहे हैं कि प्रधानमंत्री मोदी की आज साबरमती रिवर फ्रंट पर रैली है। भूषण ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री की सभा से पहले सड़क पर रैली निकाली जाएगी और इस रैली में करीब 4 से 5 हजार 2 व्हीलर और 4 व्हीलर वाहन होने चाहिए।
  
भट्ट ने कहा कि सभी वाहन सड़क रैली से 45 मिनट पहले जमा हो जाएँ। हम सभी वाहनचालकों को  पेट्रोल भराने के लिए टोकन भी मुहैया कराएंगे। आगे भूषण ने धमकी भरे लहजे में कहा कि आप सब चुनाव आयोग की कतई चिंता न करें, मैं चुनाव आयोग से नहीं डरता, चुनाव आयोग को जो करना है वो करें। 
इस वीडियो को राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी बी बी स्वैन ने देखने के बाद कहा कि हमने इस विधायक के खिलाफ जांच का आदेश दिया है। अहमदाबाद के चुनाव अधिकारियों ने भी उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भूषण भट्ट की पहचान भाजपा विधायक से ज्यादा आरएसएस की पृष्ठभूमि से जुड़े होने के वजह से है। वहीं अहमदाबाद के एक वकील ने मुख्य चुनाव आयोग से भूषण भट्ट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और भट्ट पर मतदाताओं को रिश्वत देने का आरोप लगाया है। 
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.