• तुर्की व ग्रीस में शुक्रवार को 7.0 तीव्रता के तेज भूकंप के झटके।
• सुनामी की आशंका से टेन्शन में देशवासी।
• अधिकारियों कहा, “सावधान रहें देशवासी”।
न्यूज़ डेस्क | नवप्रवाह न्यूज़ नेट्वर्क
तुर्की और ग्रीस के तेज़ भूकम्प ने लोगों में डर पैदा कर दिया है। भूकम्प के झटके इतने तेज़ थे कि अधिकारियों की नींद उड़ गई है। तुर्की के पश्चिमी इजमिर प्रांत और ग्रीस में शुक्रवार को 7.0 तीव्रता के तेज भूकंप के झटके महसूस किए। झटके एथेंस और इस्तांबुल में भी महसूस किए गए। वहीं, इस भीषण भूकंप ने सुनामी आने की आशंका को भी जन्म दे दिया है।
अधिकारियों ने सुनामी के लिए चेतावनी जारी कर दी है और लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की है। सुनामी की आशंकाओं को देखते हुए ग्रीस के भूकंपरोधी योजना संगठन के अध्यक्ष एफ्तिमियोस लेकास ने समोस के नागरिकों को तटीय क्षेत्रों से दूर रहने को कहा है। बता दें कि समोस एक द्वीप है जिसकी आबादी करीब 45 हजार है। लेकास ने एक समाचार चैनल से बात करते हुए कहा कि यह एक बहुत बड़ा भूकंप था, इससे बड़ा भूकंप आना मुश्किल है।
यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर ने कहा कि भूकंप की तीव्रता 6.9 थी। इसका केंद्र समोस द्वीप से 13 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में था। वहीं, तुर्की के आपदा और आपातकालीन प्रबंधन प्रेसीडेंसी ने कहा कि भूकंप की तीव्रता 6.6 आंकी गई। इसका केंद्र 16.5 किलोमीटर (10.3 मील) की गहराई पर एजियन में केंद्रित था।