कराची में गिरा पाकिस्तान का विमान, भारी नुक़सान के आसार

केशव मेहता |Navpravah Desk

लाहौर से कराची जा रही पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की फ्लाइट लैंडिंग से पहले ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई। विमान लगभग 100 यात्रियों को लेकर जा रहा था। पिया विमान कराची में जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के पास एक आवासीय कॉलोनी के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

अभी तक इस बात की कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है कि नुक़सान कितना हुआ है। आवासीय कॉलोनी में कई लोगों की जान गई होगी, ऐसी सम्भावना जताई जा रही है। पीआईए के प्रवक्ता अब्दुल सत्तार ने दुर्घटना की पुष्टि की है। PIA उड़ान पी 8303- 91 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों 8 ले जा रहा था।

बचे हुए लोगों के बारे में अभी तक कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है। पीआईए के प्रवक्ता ने कहा, “अभी कुछ भी कहना समय से पहले होगा। हमारे चालक दल को आपातकालीन लैंडिंग से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया गया है। मेरी प्रार्थनाएँ सभी परिवारों के साथ हैं। हम पारदर्शी तरीके से जानकारी देते रहेंगे।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.