गृहमंत्री राजनाथ सिंह के न्यू ईयर मनाने से बौखलाया चीन

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com

चीन कभी भी भारत से जलन रखने की अपनी फितरत को बदल नही सकता है। ऐसा कहने के पीछे का हमारा कारण है कि कल देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्वोत्तर में भारतीय सेना के जवानों के साथ न्यू ईयर मनाया था। चीन अब गृहमंत्री राजनाथ सिंह के जवानों के साथ न्यू ईयर मनाने से भी बौखलाया हुआ है।

बता दें कि चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स के द्वारा भारत के खिलाफ जहर उगला है। सोमवार को प्रकाशित इस लेख में चीन विशेषयागों ने बीजिंग को आगाह किया है कि भारत 2018 में भी सीमा पर परेशान करता रहेगा।

लेख में भारतीय मीडिया का हवाला देते हुए कहा गया है कि  केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह रविवार की शाम भारत- चीन सीमा के पास मातली स्थित भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के कैम्प में जवानों के संग नया साल मनाने पहुँचे थे। गृहमंत्री राजनाथ सिंह दिल्ली लौटने से पहले वे नागा और पीडीए पोस्ट समेत नेलाग घाटी में भी जवानों से मिले और सीमा के हालातों के बारे में जानकारी लीं।

शंघाई म्यूनिसिपल सेंटर फॉर इंटरनेशनल स्टडीज के साउथ और सेंट्रल स्टडीज इंस्टिट्यूट के हेड वांग देहुआ ने कहा कि राजनाथ का जवानों संग नया साल मनाना डोकलाम विवाद के बाद उकसाने वाला कदम है। ऐसे कदम से भारत और चीन के रिश्तों पर असर पड़ सकता है। आगे उन्होंने कहा कि भारत तिब्बत की सीमाओं पर ऐसे जवानों को तैनात करता है जिनकी जाती के संबंध दलाई लामा से है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.