एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
थाईलैंड की गुफा में फंसे 11 वें शख्स को आज सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, इसके साथ ही गुफा के अंदर फंसे 12 नन्हें फुटबॉलरों एवं उनके कोच को बचाने की मुहिम अब लगभग खत्म होने के कगार पर है, थाईलैंड में नौसेना के एक सूत्र और प्रांतीय अधिकारी ने एएफपी को यह जानकारी दी है।
उत्तरी थाईलैंड की एक बाढ़ग्रस्त गुफा में से चार और बच्चों को कल बाहर निकाल लिया गया था, गुफा में 12 बच्चे और उनके फुटबॉल कोच बीते दो सप्ताह से भी अधिक समय से फंसे हुए थे, जिनमें से अब तक 10 बच्चों को बचाया जा चुका था, अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी थी
थाम लौंग गुफा से रविवार को पहले सफल अभियान के दौरान चार बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था जबकि बचाव अभियान के दूसरे दिन सोमवार को चार और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था, अब कोच इकापोल चांटावोंग और चार बच्चे गुफा में बचे हैं।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, थाई नौसेना सील ने बच्चों को बचाने की पुष्टि की है, पब्लिक टेलीविजन ने चियांग रै शहर में एक अस्पताल के नजदीक हेलीकॉप्टरों के उतरने का लाइव वीडियो प्रसारित किया है, माना जा रहा है कि हेलीकॉप्टरों के जरिए बचाए गए बच्चे अस्पताल लाए गए हैं।
बता दें कि, यह सभी बच्चे एक मैच पूरा होने के बाद गुफा में घूमने गए थे, ये सभी अंडर-16 फुटबॉल टीम के खिलाड़ी हैं, जिनकी उम्र 11 से 16 साल के बीच है, 12 बच्चों के साथ इस गुफा में उनके कोच भी मौजूद हैं, जिस वक्त बच्चे और उनके कोच गुफा में गए थे, उस वक्त वहां पर बारिश होने लगी, जिसके कारण सब वहां पर फंस गए।