एनपी न्यूज़ डेस्क| Navpravah.com दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्करम भारतीय कप्तान विराट कोहली से क्रिकेट के गुण सीखना चाहते। एडेन मार्करम ने देखा कि कोहली ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिससे कि भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 6 मैचों की वनडे सीरीज में 5-1 से हरा दिया है। एडेन मार्करम ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कोहली अपनी टीम को मैच जिताने के लिये बेताब रहते हैं और वह अपनी गलतियों से सबक लेते हैं और अपने को ही गलती का जिम्मेदार ठहराते हैं। उन्होंने कहा किजब विराट बल्लेबाजी करते हैं तब उनमें टीम को जिताने का जुनून दिखता है। वह टीम को केवल जीत के करीब नहीं, बल्कि जीताना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि इसलिए मैं कोहली से काफी चीजें सीख सकता हूं ।उनकी पूरी टीम और अपनी टीम से मैं काफी चीजें सीख सकता हूं। मैं इधर उधर से छोटी छोटी चीजें सीख रहा हूं और आगे भी सीखता रहूँगा, ताकि मैं अच्छा प्रदर्शन करूँ। एडेन मार्करम ने कहा कि कोहली के लिये यह शानदार सीरीज रही और जो श्रेय का हकदार है। उसे वह दिया जाना चाहिए, जब एडेन मार्करम से पूछा गया कि क्या इतने बड़े अंतर से हारना शर्मनाक है? तो उन्होंने कहा कि शर्मनाक काफी कड़ा शब्द है, हाँ हम वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाये जैसा कि हम चाहते थे, लेकिन मैं यह नहीं कहना चाहूंगा कि हम शर्मिंदा हैं।