राजेश सोनी | Navpravah.com
आज न्यूज़ीलैंड के सलामी बल्लेबाज कोलिन मुनरो ने टी-20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। मुनरो के नाम पर टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक मारने का विश्वरिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
बता दें कि आज न्यूज़ीलेंड और वेस्टइंडीज के बीच, न्यूज़ीलैंड के ओवल मैदान पर तीसरा टी-20 मैच खेला गया था। जहाँ न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और यह फैसला उनके लिए सही साबित हुआ। न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में वेस्टइंडीज के सामने 243 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा कर दिया। न्यूज़ीलैंड को इतने विशाल स्कोर तक पहुँचाने में सबसे अहम् भूमिका उनके विस्फोटक सलामी बल्लेबाज कोलिन मुनरो की रही। जिन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 47 गेंदों पर शतक जड़ दिया। मुनरो की पारी में 10 छक्के और 3 चौके शामिल थे। इसी तीसरे शतक के बाद मुनरो ने टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
गौरतलब है कि मुनरो से पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के खिलाड़ी क्रिस गेल, भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और न्यूज़ीलैंड के खिलाडी ब्रेंडम मैक्क्लम के नाम था। इन तीनों खिलाडियों ने मुनरो से पहले टी-20 क्रिकेट में 2 शतक लगाए थे।