एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने आज राज्य के तुमकुर जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए एक बार फिर से कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है।
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने पिछले सात दशकों में किसानों की उपेक्षा की है। कांग्रेस इंदिरा गांधी के समय से लेकर अब तक चुनाव जीतने के लिए गरीब लोगों को मूर्ख बनाती आ रही है। उन्हें न तो किसानों की चिंता है और न ही गरीबों की।
चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, अब कांग्रेस वालो ने ऊपर से लेकर नीचे तक, लोकल हो देशी हो या विदेशी हो, इधर से हो उधर से हो, समझ हो या न हो, हरी मिर्च होती है या लाल मिर्च होती है, जिन्हें इतनी भी समझ नहीं है, जो लोग आलू में से सोना निकालते हैं, उन्होंने आज दिन रात किसान किसान चिल्लाना शुरू किया है।
पीएम ने कहा, कांग्रेस की नीतियों के कारण आज किसानों की दुर्दशा है। हम उनके पाप धोने की कोशिश कर रहे हैं, कांग्रेस बस गरीब गरीब चिल्लाती रहती है, उन्होंने लोगों का जीवन ऊपर उठाने के लिए कुछ नहीं किया है।
पीएम ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, आज तक तुमकुर के लोगों को हेमवती नदी का पानी क्यों नहीं मिला है। हमारी सरकार एरीगेशन प्रोजेक्ट पर काम कर रही है, इस प्रोजेक्ट पर पिछले 30 सालों से कोई काम नहीं हुआ है।