सौम्या केसरवानी | Navpravah.com
राजस्थान में 7 दिसंबर को चुनाव है। यहां चुनाव की तैयारी अपने चरम पर है, इसी बीच प्रदेश की दोनों बड़ी पार्टी बीजेपी और कांग्रेस द्वारा अपनी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया जा रहा है।
इसी बीच आज एक चुनावी जनसभा के लिए बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह चित्तौड़गढ़ पहुंचे, यहां जनता को संबोधित करने से पहले शाह ने सबसे पहले कहा, इस देश का शौर्य, स्वाभिमान, धर्म को बचाने के लिए अपना सबकुछ न्यौछावर करने वाली भूमि है चित्तौड़गढ़। अमित शाह ने कहा कि एक ओर मोदी के नेतृत्व में देशभक्तों की टोली जैसी बीजेपी खड़ी है और दूसरी ओर राहुल बाबा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी जिसका न नेता, न नीति हैं न ही सिद्धांत है।
शाह ने कहा कि, पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गए विकास के कार्यों के आधार पर एक के बाद एक राज्य में बीजेपी की सरकार बनी है। देश को सुरक्षित करने का काम भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान सुंदर सिंह भंडारी और भैरोंसिंह शेखावत की धरती है, यहां कांग्रेस का जीतना असंभव है। राजस्थान के अंदर बीजेपी की सरकार अंगद का पांव है जिसे कोई हिला नहीं सकता है।
शाह ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी वोट बैंक की चिंता में देश की सुरक्षा को भी ताक पर लगाए हुए है। घुसपैठिये कांग्रेस पार्टी के लिए वोट बैंक हो सकते हैं, लेकिन हमारे लिए भारत माता की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है। कांग्रेस पार्टी अब ‘गांधी-नेहरू प्राइवेट फर्म’ बन चुकी है। यह कभी भी लोकतंत्र का भला नहीं कर सकती है, इन्होंने राजस्थान को बीमारू राज्य बनाकर रखा था, बीजेपी ने इसे विकसित राज्य बनाया और अब अगले पांच साल में हम इसे समृद्ध राजस्थान बनाएंगे।