दिल्ली: एक नौकरानी ने बचाई अपने मालिक की जान

एक नौकरानी ने बचाई अपने मालिक की जान
एक नौकरानी ने बचाई अपने मालिक की जान

 एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com

दिल्ली: करोल बाग में एक नौकरानी के हिम्मत ने न सिर्फ उसके मालिक की जान बचाई, बल्कि घर में लूट की वारदात को भी रोक दिया। हालांकि मालिक को लुटेरों से बचाने की कोशिश में नौकरानी को खुद अपनी जान गंवानी पड़ी।

वारदात करोल बाग के नजदीक अजमल खां मार्ग पर स्थित एक पॉश रिहायशी अपार्टमेंट का है। इस पॉश सोसाइटी में कारोबारी अविनाश भल्ला का बहुमंजिला घर है। बुधवार की दोपहर चार लुटेरे जबरन उनके घर में घुस आए और अविनाश भल्ला तथा एक नौकर को बंधक बना लिया। भल्ला के घर काम करने वाली गीता नाम की नौकरानी बाजार गई हुई थी। वह दोपहर करीब 12.40 बजे घर लौटी।

गीता ने जब अपने मालिक अविनाश भल्ला और घर के नौकर को कुर्सी से बंधे और चारो तरफ घेरे खड़े चार लुटेरों को देखा तो उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर लुटेरे गीता की ओर लपके, लेकिन गीता भागकर एक बाथरूम में घुस गई और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। लेकिन खुद को वह नहीं बचा सकी और दुर्घटनावश खिड़की से गिरकर उसकी मौत हो गई। हालांकि मरने से पहले नौकरानी ने पुलिस को सूचित कर दिया था।

लुटेरों ने जब गीता के नीचे गिरने की तेज आवाज सुनी तो वे लुट की वारदात को अंजाम दिए बिना ही वहां से भाग गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गीता को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि घर में लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जा रहे हैं और उनके जरिए लूट की वारदात को अंजाम देने आए बदमाशों की पहचान की जा रही है। अभी अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.