Bureau@Navpravah.com
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) में छात्रों व पुलिस के बीच मंगलवार को हुई झड़प का जायज़ा लेने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय की 2 सदस्यीय टीम श्रीनगर एनआईटी में पहुँच चुकी है। टीम इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
श्रीनगर एनआईटी के गैर स्थानीय छात्रों और पुलिस के बीच हुए झड़प के मामले को गंभीरता से लेते हुए एचआरडी मिनिस्ट्री ने 2 सदस्यीय टीम एनआईटी कैम्पस भेज दिया है। संस्थान ने एक प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि परिसर में स्थिति शांतिपूर्ण है और किसी तरह की अप्रिय घटना की खबर नहीं है। सुरक्षा के मद्देनज़र परिसर में मंगलवार से ही अर्धसैनिक बल और सीआरपीएफ के जवानों को तैनात कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक़, गैर-स्थानीय छात्र मंगलवार को मार्च निकाल रहे थे, जब पुलिस ने उन्हें परिसर के मुख्य द्वार पर रोक दिया तब प्रदर्शनकारी छात्रों ने एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के साथ उस समय बदसलूकी की कोशिश की।
राजनाथ सिंह ने महबूबा से की बात-
श्रीनगर एनआईटी में पुलिस बल और छात्रों के बीच हुई झड़प की जानकारी लेने के लिए आज केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से फोन पर बात की। इस बात की जानकारी सिंह ने ट्वीट के ज़रिए दी। उन्होंने अपने ट्वीट में स्पष्ट किया कि महबूबा मुफ्ती ने तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया है।