अमित द्विवेदी@नवप्रवाह.कॉम,
सावधान रहें,
अगर आप स्वस्थ रहने के लिए रोज़ाना दूध पी रहे हैं तो सावधान हो जाइए। क्योंकि अब दूध में भी भारी मिलावट चल रही है। जिससे आपका स्वास्थ्य और भी बिगड़ सकता है।
कोलकाता के सेंट्रल लेबोरेट्री ने जिला खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) द्वारा यहां मदर डेयरी के विभिन्न केंद्रों से लिए गए दूध के नमूनों की दोबारा की गई, जिनमें डिटर्जेंट और जमी हुई वसा पाई गई। कोलकाता की लैब ने गाजियाबाद एफडीए को दोबारा किए गए जांच की रिपोर्ट भी सौंप दी है।
एफडीए के अधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि लैब के अनुसार फुल क्रीम और टोंड दूध दोनों के नमूनों में डिटर्जेंट और जमी हुई वसा पाई गई। उन्होंने कहा कि नमूने पहले मेरठ के स्टेट लैबोरेट्री में जांच के लिए भेजे गए थे जहां उनके खराब गुणवत्ता के होने का पता चला था। लेकिन मदर डेयरी ने जांच की रिपोर्ट को चुनौती देते हुए नमूनों की कोलकाता स्थित सेंट्रल लैबोरेट्री में दोबारा जांच की मांग की थी।
उन्होंने ने कहा कि कोलकाता के लैब ने जिला मजिस्ट्रेट विमल कुमार शर्मा को अपनी रिपोर्ट सौंपी जिन्होंने मदर डेयरी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करने की मंजूरी हासिल करने के लिए उसे आयुक्त के पास भेज दिया।
हालाँकि मदर डेयरी के विपणन प्रमुख संदीप घोष ने स्पष्ट किया कि उन्हें अभी कोलकाता के लैब की रिपोर्ट नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि दोनों जांच की रिपोर्ट में फर्क है इसलिए वे उचित न्याय के लिए कानून का सहारा लेंगे।
ajj hi ek liter mother dairy doodh
liya tha… sab fekna padega…thank u