AmitDwivedi@Navpravah.com
विजय माल्या के देश से भाग जाने के मामले पर केंद्र सरकार के तेवर तल्ख़ हैं। गुरूवार को सदन शुरू होने के पहले ही संसदीय कार्य राज्यमंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने माल्या मामले में कहा कि कोई भी देश का पैसा लेकर भाग नहीं सकता।
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के पहले ही विजय माल्या के देश छोड़कर भाग जाने के मामला गरमाता जा रहा है। और अब संसदीय कार्य राज्यमंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने कड़ा रुख अख़्तियार करते हुए कहा कि कोई भी देश का पैसा लेकर भाग नहीं सकता।
गुरूवार को पत्रकारों से बात करते हुए नक़वी ने कहा कि कानूनी प्रक्रिया में समय लगता है लेकिन जो देश का पैसा लेकर भागने की कोशिश करेगा, उसे कतई बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि विजय माल्या को हर हाल में भारत लाया जाएगा। ऐसी संभावना थी कि इसी मसले पर विपक्ष आज सरकार को घेरने वाली थी लेकिन नक़वी सदन की शुरुआत में ही अपना जवाब देकर विपक्षी मंसूबे को नाकाम कर दिया।