एनपी न्यूज़ डेस्क । Navpravah.com
अमित शाह तीन दिन की झारखंड यात्रा पर हैं, जहाँ उन्होंने आज कहा कि बीते पंद्रह साल में महंगाई इस समय सबसे निचले स्तर पर है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया के सभी लोग मान रहे कि भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है और मंहगाई कम हो रही है।
शाह ने कहा कि जल्द ही सबके पास बिजली पहुँचेगी, वर्ष 2022 तक देश के हर गांव में बिजली पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी के सत्ता में आने के बाद से 14 हज़ार गांवों में बिजली पहुंचाई गई है और भी जगह बिजली जल्द ही सप्लाई की जायेगी। अमित शाह ने कहा कि उनकी सरकार पर तीन साल में भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा है, क्योंकि हमने एक भी भ्रष्टाचार नही किया है।
बीजेपी अध्यक्ष तीन दिन की झारखंड यात्रा पर हैं। उन्होंने कहा कि आज देश की अर्थ-व्यवस्था में तेज़ी आई है और शेयर बाज़ार ऊंचाई पर है। अमित शाह ने कहा कि आज देश में शायद एक भी घर ऐसा नहीं जहां बैंक का खाता मौजूद नहीं है।
उन्होंने कहा कि 2 करोड़ 80 हजार महिलाओं को LPG दिए गए हैं और आगे भी वितरण की प्रणाली जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि देश में अभी तक साढ़े चार करौड़ शौचालय बनाए गए हैं।