भारत के हक़ का पानी पाकिस्तान नहीं जाएगा, किसानों को नहीं होगी कोई दिक्कत -नरेंद्र मोदी

अनुज हनुमत,

नोटबन्दी के मुद्दे पर विपक्ष के तीखे हमलों को झेल रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ऊपर के दबाव को कम करते हुए पाकिस्तान पर बड़ा हमला बोला है। पंजाब के भठिंडा में एम्स का शिलान्यास करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंधु जल संधि परियोजना का जिक्र करते हुए कहा है कि भारत के हक का पानी पाकिस्तान नहीं जाएगा। पानी पर भारत का अधिकार है। पंजाब के किसानों को पानी मिलेगा। पीएम ने कहा कि सिंधु जल समझौते में हिंदुस्तान के हक का पानी पाकिस्तान में बह जाता है। अब वो बूंद-बूंद पानी रोक करके मैं पंजाब के, जम्मू-कश्मीर के और हिंदुस्तान के किसानों के लिए पानी लाउंगा।

पीएम मोदी ने कहा कि पंजाब और अन्य राज्यों के किसानों को उनके देय पानी की एक-एक बूंद दिलाने के लिए हमने सिंधु जल समझौते पर एक टास्क फोर्स गठित किया है। आपको बता दें कि पीएम ने जवानों की बहादुरी की प्रशंसा करते हुए कहा कि जब हमारे बहादुर जवानों ने सर्जिकल स्ट्राइक किया हड़कंप मच गया। अब भी उनका मामला ठिकाने नहीं लगा है।

प्रधानमंत्री ने सर्जिकल स्ट्राइक का हवाला देते हुए कहा कि हमने उन्हें अपने सशस्त्र बलों की ताकत का अहसास करा दिया।

हालाँकि, पीएम ने पाक के नागरिकों से कहा मैं अनुरोध करता हूं कि वह अपने शासकों से गरीबी, काले धन और जाली मुद्रा के खिलाफ लड़ने को कहें, भारत के खिलाफ नहीं। उन्होंने कहा कि जब पेशावर के स्कूल में हमला होता है, भारत दुखी होता है। पाकिस्तान के लोगों को अपनी सरकार से कहना चाहिए कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़े, नकली करेंसी के खिलाफ लड़े।

पीएम मोदी ने कहा कि काले धन ने इस देश के मध्यम वर्ग को लूटा है, उसका शोषण किया है। गरीबों को उनके हक से वंचित किया है। मुझे ये लूट बंद करनी है। गरीबों का हक दिलाना है। ये काला कारोबार देश को दीमक की तरह खाता चला जा रहा है, इसलिए नोट पर बैन लगाया है और देश की जनता का कष्ट झेलने के लिए मेरे शब्द छोटे पड़ जाते है। आप आपने मोबाइल फोन को अपना बैंक बना सकते हो, अपना बटुआ बना सकते हो। काले धन वालों को उठने नहीं देना है। जाली नोट ने हमारे देश के नौजवानों को तबाह किया है। मैं आपसे आग्रह करने आया हूं कि देश को बनाने में हमारा साथ दीजिये।

दरअसल, पीएम मोदी आज पंजाब के भटिंडा में एम्स का शिलान्यास करने पहुंचे थे और इस मौके पर बोलते हुए पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। बादल ने कहा कि मोदी एक लंबे वक्त तक गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और अपने इसी तजुर्बे की वजह से उनको राज्यों के बारे में समझ है और वह हमेशा राज्य के बारे में अच्छा सोचते हैं। बादल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काले धन को खत्म करके देश के लिए बहुत बड़ा काम किया है।

बादल ने कहा कि मोदी पंजाब से बेहद प्यार करते हैं और आने वाले वक्त में केंद्र सरकार पंजाब के हित में कई ओर काम भी करेगी। बहरहाल, पीएम नरेंद्र मोदी ने जिस अंदाज में पाकिस्तान को लताड़ा है, उससे इतना तो स्पष्ट है कि भारत आगे कभी घुकेगा नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.