सौम्या केसरवानी | Navpravah.com
अपनी अपकमिंग फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा के प्रमोशन के लिए फिल्म के लीड एक्टर और एक्ट्रेस अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर लखनऊ शहर पहुंचे, लखनऊ स्थित मिलेनियम स्कूल में हुए एक कार्यक्रम में अक्षय और सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया कि फिल्म यूपी में टैक्स फ्री हो गई है।
इस दौरान वे मुख्यमंत्री के सफाई अभियान का हिस्सा भी बने। अक्षय ने सीएम के साथ फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि उन्हें गर्व है कि वो इसका हिस्सा बनें।
इस दौरान अक्षय ने फिल्म का नया गाना जिसे एंथम भी कहा जा रहा है, उसे भी लॉन्च किया। गाने में बताया गया है कि हम मंगल पर पहुंच गए हैं, एवरेस्ट फतेह कर लिया है लेकिन आज भी की घरों में शौचालय की सुविधा नहीं है।
अक्षय कुमार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले और अपनी फिल्म के बारे मे उन्हें बताया और स्वच्छता के विषय पर जोर दिया।
अक्षय से मिलने के बाद सीएम ने ये आदेश दिया, इतना ही नहीं, अक्षय कुमार के साथ योगी आदित्यनाथ और उनकी पूरी मंत्रिमंडल ये ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ देखेगी।
एक बात तो साफ तौर पर जाहिर है कि अक्षय का प्रभाव योगी आदित्यनाथ पर जरुर पड़ा है, इसलिए तो वें आज स्वच्छता का संदेश देने अक्षय के संग सड़क पर झाड़ू लगाने भी निकल पड़े थे।
अक्षय का लखनऊ दौरा तो सफल हुआ, पर देशभर में इस फिल्म को दर्शकों से कितना प्रेम मिलता है ये देखना अभी बाकी है। श्री नारायण सिंह द्वारा निर्देशित ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हो रही है।