एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
यूपी के सीतापुर में एक सरकारी फरमान कर्मचारियों की लिए आफत बना गया है। इन दिनों सोशल मीडिया में एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें एक शख्स टॉयलेट के अंदर स्टूल पर बैठा हुआ है।
ये सीतापुर में एक सरकारी स्कूल के प्रिंसीपल भगवती प्रसाद हैं, इन्हें ऐसा करने की जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि इनके विभाग के आला अधिकारियों ने आदेश दिया है कि सभी कर्मचारी अपने घरों में टॉयलेट होने का सबूत दें, तो भगवती प्रसाद इस तरह से सबूत दे रहे हैं।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ दिनों पहले सीतापुर की डीएम शीतल वर्मा ने अपने अफसरों को निर्देश दिए कि वह सभी अपने अपने विभागों में कार्यरत कर्मचारियों से कहें कि वह अपने घर पर टॉयलेट इस्तेमाल करने का सबूत जिला पंचायत अफसर को भेजें।
डीएम के निर्देशानुसार, जिले के सभी सरकारी विभागों में काम करने वाले कर्मचारियों को अपने टॉयलेट के फोटोग्राफ जिला पंचायत अधिकारी को भेजें। नहीं तो उन्हें सैलरी मिलने में मुश्किल होगी।
शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ने विभाग के सभी कर्मचारियों को अपने फोटो भेजने के लिए कहा है। इसी क्रम में भगवती प्रसाद ने अपना ये फोटो भेजा है। हालांकि दूसरे कई विभागों ने इस आदेश का विरोध किया है, उन्होंने इस आदेश को वापस लेने के लिए कहा है।