अमित द्विवेदी,
भारतीय नौसेना की स्कॉर्पियन पनडुब्बी परियोजना से संबंधित दस्तावेज के लीक होने से खलबली मच गई है। ऑस्ट्रेलिया के एक दैनिक अखबार ने इस बात की जानकारी दी कि फ्रांसीसी कंपनी DCNS से स्कोर्पियन पनडुब्बी के दस्तावेज लीक हो गए हैं। फ्रांस के सहयोग से बनाई जा रही पनडुब्बियां अभी तक नौसेना में शामिल नहीं की गईं हैं।
पनडुब्बियों के दस्तावेजों के लीक होने की जानकारी मिलते ही रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने जांच का आदेश दे दिया। डेटा लीक होने की जांच नेवी के चीफ करेंगे। गौरतलब है कि फ्रांस के सहयोग से मुंबई के मझगांव बंदरगाह पर 6 पनडुब्बियां तैयार की जा रही हैं।
ऑस्ट्रेलिया के एक दैनिक समाचार पत्र के मुताबिक, लीक हुए दस्तावेज में इन पनडुब्बियों की युद्ध करने की क्षमता सहित पनडुब्बियों के सेंसर, नेवीगेशन और टॉरपीडो लांच सिस्टम की विस्तृत जानकारी है।
हालाँकि अभी तक यह निश्चित नहीं हो सका है कि यह दस्तावेज भारत में लीक हुआ है या फ्रांस में। दैनिक पत्र की मानें तो डीसीएनएस कह रहा है कि संभवतः दस्तावेज भारत में ही लीक हुए होंगे। फिलहाल मामले की जांच शुरू हो गई है।