एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
अगर आप राशन कार्ड धारक हैं, तो यह खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए। राशनकार्ड धारकों के लिए 9 फरवरी 2018 से वितरण प्रणाली के नियमों में बड़ा परिवर्तन होने वाला है। सरकार पीडीएस सिस्टम में चोरी को रोकने के लिए नया नियम 9 फरवरी से शुरु करेगी।
बायोमीट्रिक सिस्टम के जरिए मिलेगा राशन-
राशन कार्ड की दुकानों से कालाबाजारी को रोकने के लिए अब अंगूठा लगाने के बाद ही राशन मिल सकेगा। इस योजना की शुरुआत 9 फरवरी से हो जाएगी, सभी जिला आपूर्ति विभाग इस काम व्यवस्था तो देखेंगे और लागू करेंगे। तमाम दुकानों के लिए बायोमीट्रिक मशीनें मंगा दी गई हैं, जिन्हें लगाने का काम भी शुरु कर दिया गया है।
रुकेगा असमान वितरण-
सरकारी राशन की दुकानों पर कई बार असमान वितरण को लेकर सवाल उठते रहे हैं। राशन डीलरों पर सामान दूसरी दुकानों पर बेचने का आरोप भी लगता रहा है। ऐसे में बायोमीट्रिक मशीनों से इस चोरी पर रोक लगेगी। सभी पीडीएस दुकानों पर ये मशीनें लगेंगी, जिसमें राशनकार्ड धारक की पूरी जानकारी लिंक रहेगी।