शिखा पाण्डेय
पदक का खाता खुलने की उम्मीद लगाये भारत के लिए रियो ओलंपिक से एक अच्छी खबर आई है। पांचवें दिन के खेल में भारत की बोम्बायला देवी ने दो मुकाबले जीतकर महिला तीरंदाजी के अंतिम 16 में जगह बना ली। महिला तीरंदाजी में बॉम्बयाला देवी ने व्यक्तिगत ऐलिमिनेशन में ऑस्ट्रिया की लॉरेंस बाल्डौफ को 6-2 से हरा दिया है। बॉम्बयाला की जीत से तीरंदाजी में भारत को उम्मीद की किरण नज़र आई है।
आपको बता दें कि व्यक्तिगत स्पर्धा में भारत की लक्ष्मीरानी पहले दौर में हारकर बाहर हो गई हैं।लक्ष्मीरानी मांझी व्यक्तिगत स्पर्धा के पहले दौर में स्लोवाकिया की एलेक्सांद्रा लोंगोवा के खिलाफ 1-7 की शिकस्त के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गई।
लक्ष्मीरानी चार में से एक भी सेट नहीं जीत पाईं। वे सिर्फ तीसरे सेट में 26-26 से बराबर रहीं। स्लोवाकिया की खिलाड़ी ने पहला, दूसरा और चौथा सेट क्रमश: 27-25, 28-26, 27-24 से जीत लिया। ऐसे में भारत को बॉम्बयाला ने बड़ी राहत पहुंचाई है। भारत ने चौथे दिन भी अच्छा प्रदर्शन किया और भारत की जीतू राय भी 50 मीटर पिस्टल में छठे नंबर पर बने हुए हैं और उनके फाइनल में पहुंचने की उम्मीद है।
आपको बता दें कि व्यक्तिगत स्पर्धा में भारत की लक्ष्मीरानी पहले दौर में हारकर बाहर हो गई हैं।लक्ष्मीरानी मांझी व्यक्तिगत स्पर्धा के पहले दौर में स्लोवाकिया की एलेक्सांद्रा लोंगोवा के खिलाफ 1-7 की शिकस्त के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गई।
लक्ष्मीरानी चार में से एक भी सेट नहीं जीत पाईं। वे सिर्फ तीसरे सेट में 26-26 से बराबर रहीं। स्लोवाकिया की खिलाड़ी ने पहला, दूसरा और चौथा सेट क्रमश: 27-25, 28-26, 27-24 से जीत लिया। ऐसे में भारत को बॉम्बयाला ने बड़ी राहत पहुंचाई है। भारत ने चौथे दिन भी अच्छा प्रदर्शन किया और भारत की जीतू राय भी 50 मीटर पिस्टल में छठे नंबर पर बने हुए हैं और उनके फाइनल में पहुंचने की उम्मीद है।