अमित द्विवेदी,
समाजवादी पार्टी से हाल ही में निकाले गए राज्यसभा सांसद राम गोपाल यादव की गुरुवार को पार्टी में वापसी हो गई। मुलायम सिंह यादव ने एक पत्र लिखकर रामगोपाल के निष्कासन को रद्द किया और उनसे छीने गए सभी पद वापस लौटा दिए। फिलहाल रामगोपाल राज्यसभा में सपा संसदीय दल के नेता बने रहेंगे।
मुलायम सिंह के इस पहल को पारिवारिक कलह को समाप्त करने की दिशा में एक अहम कदम बताया जा रहा है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इस कदम से पिछले कई दिनों से चल रहा विवाद शांत हो जाएगा। फिलहाल रामगोपाल यादव पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता के रूप में काम करते रहेंगे।
गौरतलब है कि राम गोपाल यादव ने गत दिनों आरोप लगाया था कि पार्टी में कुछ लोग मनमाने ढंग से टिकट बांटने में लगे हैं, जबकि यह अधिकार युवा मुख्यमंत्री अखिलेश को होना चाहिए। पिछले दिनों एक पत्रकार परिषद में भावुक होते हुए यादव ने कहा था कि कुछ लोग नेताजी को गलत सलाह दे रहे हैं, जिससे पार्टी का नुकसान हो सकता है।
रामगोपाल ने पिछले दिनों दुखी होते हुए यह भी कहा कि सपा का संविधान उन्होंने लिखा, और उन्हें ही निकाल दिया। पार्टी से निष्कासित नेताओं की वापसी की वकालत करते हुए यादव ने कहा था कि मुलायम इस बात की घोषणा करें कि विधानसभा चुनाव अखिलेश की अगुवाई में लड़ा जाएगा।