एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
भारतीय रेलवे ने इस बार रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं के लिए विशेष सुविधा शुरू की है, रक्षा बंधन के मौके पर भारतीय रेलवे की दिल्ली डिवीजन ने लेडीज स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।
रेलवे ने रक्षाबंधन के दिन बहनों की सुविधा और उन्हें अपने भाईयों के पास जाने में किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए रेलवे की दिल्ली डिवीजन ने स्पेशनल ट्रेन शुरू की हैं, रेलवे के इस कदम का महिलाओं ने स्वागत किया है।
रक्षाबंधन के दिन स्पेशल ट्रेन और उनका समय
– पलवल से नई दिल्ली डिपार्चर : सुबह 8.20 एराइवल : सुबह 10 बजे
– नई दिल्ली से पलवल डिपार्चर : शाम 17.50 एराइवल : शाम 19.20 बजे
– गाजियाबाद से नई दिल्ली डिपार्चर : सुबह 8.30 एराइवल : सुबह 9.02 बजे
– नई दिल्ली से गाजियाबाद डिपार्चर : शाम 17.50 एराइवल : शाम 18.40 बजे
– पानीपत से नई दिल्ली डिपार्चर : सुबह 6.40 बजे एराइवल : सुबह 8.55 बजे
इसके अलावा रक्षाबंधन के मौके पर इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता लोहिया ऑटो इंडस्ट्रीज ने ‘लोहिया राखी प्यार का सफर’ शुरू किया है, इसमें रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं और बच्चों को मुफ्त सवारी की पेशकश की जाएगी।
लोहिया ऑटो इंडस्ट्रीज के सीईओ आयुष लोहिया ने कहा, हम अपनी पहल ‘लोहिया राखी प्यार का सफर’ को लेकर बहुत उत्साहित हैं, रक्षाबंधन के अवसर पर बहनों को अपने भाई और परिवार के साथ ये उत्सव मनाने के लिए अपने मायके जाना होता है. इस दिन यात्रियों की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए, लोहिया ऑटो महिलाओं और बच्चों को मुफ्त ई-रिक्शा की सवारी प्रदान कर रही है।