एनपी न्यूज़ डेस्क|Navpravah.com
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह की कंपनी के बारे में भ्रामक स्टोरी छापने को लेकर न्यूज वेबसाइट ‘द वायर’ मुश्किल में घिर गई है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि गलत तरीके से खबर पेश करने के चलते जय शाह द वायर पर 100 करोड़ के मानहानि का मुकदमा करेंगे।
वायर ने लिखा था कि, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बेटे की कंपनी टेम्पल इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड मार्च 2013 में घाटे में थी और ये घाटा 6,239 रुपये था, मांर्च 2014 में भी कंपनी घाटे में रही और घाटा था 1,724 रुपये, लेकिन 2014-15 में ये कंपनी मुनाफे में आ गई और टर्नओवर 80 करोड़ को पार कर गया।
पीयूष गोयल ने कहा कि वायर की स्टोरी से अमित शाह की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई। बीजेपी अध्यक्ष के बेटे की कंपनी में हर प्रकार के ट्रांजेक्शन के सारे हिसाब-किताब कानून के अनुसार ही किए जाते हैं, उनमें टैक्स भरे जाते हैं। वेबसाइट ने बिना तथ्यों के देखे पूरी तरफ से गलत आंकड़े देकर झूठ फैलाने की कोशिश की है।
इस मामले पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने इस मामले पर बीजेपी से कई सवाल पूछे हैं, सिब्बल ने कहा है कि जय की कंपनी का अचानक टर्नओवर 80 करोड़ कैसे हो गया? ऐसा है तो इस मामले में सीबीआई और ईडी आखिर क्या कर रही है? कांग्रेस नेता ने इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है।