पुराने नोट बदलने की लिमिट घटाकर 2000 रूपए की गई, शादी वाले घर को मिलेगा 2.5 लाख

अमित द्विवेदी,

नोटबंदी को लेकर केंद्र सरकार ने गुरुवार को कुछ नई घोषणाएं की है। इन घोषणाओं के बाद एक तरफ जहां आम आदमी की परेशानियां थोड़ी और बढ़ेंगी वहीं उन लोगों को राहत भी मिलेगी, जिनके घर शादी है और उन्हें नोटबंदी के चलते दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

सरकार के नए निर्देश के मुताबिक, अब पुराने नोटों को बदलने की लिमिट 4500 रुपये से घटाकर 2000 रुपये कर दी गई है। कल यानी शुक्रवार से उपभोक्ता बैंक से सिर्फ 2000 रुपए  के पुराने नोट (500 और 1000 के नोट) ही बदल सकेंगे।

आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने स्पष्ट किया कि जिसके घर में शादी है, वह अपने परिवार के किसी भी सदस्य के खाते से 2.5 लाख रूपए निकाल सकता है। उन्होंने कहा कि लाभ अधिकाधिक लोगों को मिले, इसलिए पुराने नोटों को बदलने की लिमिट 4500 से घटाकर 2000 रूपए कर दी गई है।

सरकार द्वारा जारी नए निर्देश-

*शुक्रवार से 4500 की जगह सिर्फ 2000 रुपए के पुराने नोट ही बदले जा सकेंगे।

*शादी के लिए ढाई लाख रुपए निकाल सकते हैं। लेकिन परिवार के किसी एक ही सदस्य के खाते से 2.5 लाख रूपए मिलेंगे।

*शादी के लिए केवाईसी से जुड़े खाते से ही पैसा निकाल सकते हैं।

*किसान हर हफ्ते अपने खाते से 25000 रूपए निकाल सकते हैं।

*रबी के मौसम में बुवाई सुनिश्चित करने के लिए फसल ऋण या किसान क्रेडिट कार्ड के एवज में किसानों को एक हफ्ते में 25,000 रुपये निकासी की अनुमति।

*व्यापारियों को खर्चे एवं मज़दूरी के भुगतान में किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े, इसलिए इन्हें हफ्ते में 50000 रूपए नकदी आहरण की अनुमति प्रदान की गई है।

*कृषि ऋण बीमा प्रीमियम भुगतान की समयसीमा 15 दिन बढ़ायी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.