न्यूज़ डेस्क | navpravah.com
कोरोना संकट के बीच आज (मंगलवार) से दो दिनों की केंद्र और राज्यों की महत्वपूर्ण बैठक की शुरुआत हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पंजाब,चंडीगढ़ समेत पहाड़ी और पूर्वोत्तर के राज्यों के साथ बैठक कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्रियों से संवाद में कहा कि इस संक्रामक बीमारी से किसी का भी निधन घोर पीड़ादायक है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ हो रही बैठक में कहा कि भारत ने कोरोना के ख़िलाफ़ जिस तरह से लड़ाई लड़ी है, उसको भविष्य में अवश्य याद किया जाएगा। ये दौर इसलिए भी याद किया जाएगा कि कैसे इस दौरान हमने साथ मिलकर काम किया, को-ऑपरेटिव फ़ेडरलिज़म का सर्वोत्तम उदाहरण प्रस्तुत किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत में रिकवरी रेट पचास प्रतिशत से अधिक है। आज भारत दुनिया के उन देशों में अग्रणी है, जहां कोरोना संक्रमित मरीजों का जीवन बच रहा है। प्रधानमंत्री ने अनुशासन को लेकर देश को चेताया कि हम जितने अनुशासित रहेंगे, हमें उतनी ही छूट मिलेगी और हमारी अर्थव्यवस्था खुलेगी। उन्होंने कहा कि हमारे दफ़्तर, मार्केट, ट्रांसपोर्ट के साधन जैसे-जैसे खुलेंगे, उतने ही रोज़गार के अवसर भी बनेंगे।
पीएम मोदी ने कहा कि लोकल प्रोडक्ट के लिए जिस क्लस्टर बेस्ड रणनीति की घोषणा की गई है, उसका भी लाभ हर राज्य को होगा। इसके लिए जरूरी है कि हम हर ब्लॉक, हर जिले में ऐसे प्रोडक्ट्स की पहचान करें, जिनकी प्रोसेसिंग और मार्केटिंग करके, एक बेहतर प्रोडक्ट हम देश और दुनिया के बाज़ार में उतार सकते हैं।