सौम्या केसरवानी | Navpravah.com
बरेली के समाजवादी लॉयर्स फ्रंट के पूर्व शहर अध्यक्ष प्रमोद यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के लिए भीष्म प्रतिज्ञा ली है। प्रमोद यादव ने अखिलेश की सेवा के लिए शादी न करने का फैसला किया है, क्योंकि उनकी ‘शादी’ तो समाजवादी पार्टी से हो चुकी है।
अखिलेश को पार्टी से निकाले जाने के बाद उन्होंने विरोधस्वरूप लॉयर्स फ्रंट से भी नाता तोड़ लिया। भले ही मुलायम परिवार में चल रहे उठापटक से वह परेशान हैं, लेकिन अखिलेश के लिए उनके सपोर्ट में कोई कमी नहीं आई। प्रमोद कहते हैं, ‘नेताजी को अखिलेश को पार्टी अध्यक्ष बना देना चाहिए, जो भी हो मैं हमेशा अखिलेश के साथ हूं।’
प्रमोद ने बताया कि अखिलेश ने एक बार उन्हें एक लडक़ी से शादी का सुझाव दिया था, लेकिन पार्टी वर्कर और वकील होने के नाते अपने टाइट शेड्यूल का हवाला देकर बड़ी विनम्रता से शादी से इनकार कर दिया।
प्रमोद की लंबाई 4 फुट से भी कम है। 3 फुट 8 इंच के प्रमोद पार्टी या अखिलेश के हर कार्यक्रम का आकर्षण बिंदु बने रहते हैं। हाल में सीएम अखिलेश ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर प्रमोद की कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं।
प्रमोद कहते हैं, पार्टी में इस स्तर तक पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है, उनका छोटा कद इस काम में बहुत मददगार साबित हुआ। प्रमोद बताते हैं कि साल 2003 में पहली बार उनकी मुलायम सिंह से मुलाकात हुई थी। उस वक्त उन्होंने पार्टी में शामिल होने को कहा था। इसके बाद प्रमोद ने कभी पीछे मुडक़र नहीं देखा। प्रमोद के विरोधी उनके छोटे कद को उनकी सफलता का कारण बताते हैं।