एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
भारत में पहली बार मिस ट्रांस्क्वीन २०१७ का आयोजन किया गया है जिसमें निताशा ने ट्रांस क्वीन का खिताब जीता है. ये अपनी तरह का पहला ऐसा आयोजन है. जिसे २६ वर्षीय निताशा ने जीता है.
निताशा कोल्कता कि रहने वाली हैं. कोलकाता में निताशा बिजनेस मैनेजमेंट में मास्टर्स डिग्री कि पढ़ाई कर रही हैं.
गुरुग्राम में हुए इस आयोजन में लगभग १५०० लड़कियों के बीच में से निताशा को चुना गया है. जिनमें से १६ लड़कियों को कांटेस्ट के लिए चयनित किया गया था. मणिपुर कि रहने वाली लोइलोई इसकी प्रथम रनर अप रहीं. वहीँ तमिलनाडु की रागस्य दूसरी रनर अप रहीं.
गत २७ अगस्त को आयोजित इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट में १६ लड़कियों ने अलग अलग राज्यों को रिप्रेजेंट किया था. प्रतियोगिता में रैंप वाक करना था. बतौर जज ८ लोग इस प्रतियोगिता को परख रहे थे.
कॉन्टेस्ट की विजेता निताशा को मिस इंटरनेशनल क्वीन कॉन्टेस्ट के लिए थाईलैंड भेजा जाएगा. पहली रनर अप को आस्ट्रेलिया में मिस ट्रांसेक्सुअल प्रतियोगिता में भाग लिए भेजा जायेगा.
भारत में ट्रांसजेंडर्स को लेकर अपने तरह का ऐसा कोई पहला आयोजन किया गया है.