नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां BBC की 100 सबसे टॉप महिलाओं की लिस्‍ट में शामिल

एनपी न्यूज़ डेस्क |Navpravah.com
बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी अक्सर ही अपनी एक्टिंग की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. लेकिन इस बार वह अपनी मां को लेकर सुर्खियों में हैं| हम आप को बता दे, नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां मेहरुन्निसा सिद्दीकी को दुनिया भर की टॉप 100 महिलाओं में शामिल किया गया है| बीबीसी ने 2017 की 100 सबसे प्रभावशाली महिलाओं की सूची जारी की है| इसमें अलग-अलग देशों की महिलाएं शामिल हैं, इसमें ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाली नवाज की मां भी एक हैं|
 नवाजुद्दीन ने यह लिस्‍ट शेयर करने के साथ ही अपनी मां के साथ एक ब्‍लैंक एंड वाइट फोटो भी शेयर किया है| नवाज ने यह फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘एक छोटे से गांव के परंपरावादी परिवार में आने वाली हर मुसीबत से जूझते हुए जिसने हिम्‍मत दिखायी, मेरी मां’|
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां मेहरुनिस्सा सिद्दीकी का नाम बीबीसी की 100 प्रभावशाली महिलाओं की सूची में शामिल हो गया है| उन्हें बीबीसी ने भारत की प्रभावशाली महिला माना है| एक्टर ने इस मौके पर ट्विटर पर अपनी खुशी को जाहिर करते हुए अपनी मां के साथ तस्वीर को शेयर किया है| इस तस्वीर में मां और बेटे दोनों ने एक दूसरे के कंधे पर हाथ रखा हुआ है| 43 साल के एक्टर ने तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन दिया- एक महिला जिसने छोटे शहर और रुढ़िवादी परिवार से होने के बावजूद भी हर कठिन परिस्थितियों के सामने हिम्मत दिखाई- मेरी मां|
बता दें, इस लिस्ट में महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज का नाम भी शामिल किया गया है| लिस्ट में बिजनेस वुमन अदिति अवस्थी, ईरा त्रिवेदी जो एक लेखिका हैं, सोशल वर्कर हैं, प्रियंका रोय का नाम शामिल है|
अपनी मां की सफलता से बॉलीवुड का यह ‘बाबुमोशाय बंदूकबाज’ काफी खुश है| नवाज ने सन 1999 में बॉलीवुड में आमिर खान की फिल्‍म ‘सरफरोश’ में एक छोटे से किरदार से शुरुआत की थी| कई फिल्‍मों में छोटे किरदार कर चुके नवाज आज बॉलीवुड में जाना माना नाम हैं| नवाज  की पहली सुपरहिट फिल्‍म ‘गैंग्‍स ऑफ वासेपुर 2’ रही थी, जिसमें उनके किरदार की काफी तारीफ हुई थी| इसके अलावा वह ‘मांझी- द माउंटेन मैन’, ‘कहानी’, ‘हरामखोर’, ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी फिल्‍मों में नजर आ चुके हैं|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.