न्यूज़ अपडेट | Navpravah Desk
एमपी के गुना जिला के देवीपुरा गांव में सहारिया आदिवासी परिवार को एक स्कूल के टॉयलेट में क्वारनटीन करने का मामला सामने आया है, राजगढ़ जिले से लौटे इस परिवार के साथ ऐसा किया गया है।
नई दुनिया अखबार के मुताबिक टॉयलेट में खाने की थाली के साथ परिवार के मुखिया भैया लाल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, और तभी यह मामला सबके सामने आया है, इस तस्वीर के सामने आने के बाद लोग सरकार पर कई तरह के आरोप लगा रहे हैं।
इस वाक्ये पर कांग्रेस ने अपने एक ट्वीट में बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा कि, यह गुना की एक तस्वीर है, जहां एक परिवार को टॉयलेट में क्वारनटीन किया गया है, जो लोग हर किसी मुद्दे पर सड़कों पर उतरने की धमकी देते थे, वो लोगों की नजरों से उतर गए हैं।
सिंधिया ने इसी साल मार्च में कांग्रेस के हाथ को छोड़कर बीजेपी का दामन थामा था, उसी के बाद मध्य प्रदेश में कमलनाथ की अगुआई वाली कांग्रेस सरकार गिर गई और बीजेपी के शिवराज सिंह चौहान फिर राज्य के मुख्यमंत्री बने थे।
मामला यह है कि, भैया लाल सहारिया, अपनी पत्नी भूरी बाई और दो बेटों के साथ शुक्रवार की शाम को अपने गांव देवीपुरा लौटे थे, ग्रामीणों ने उन्हें तब तक गांव में घुसने देने से इनकार कर दिया जब तक कि इस पूरे परिवार का कोरोनावायरस टेस्ट नहीं हो जाता, इसलिए स्थानीय प्रशासन ने परिवार को रात प्राइमरी स्कूल में बिताने के लिए कहा।
रविवार की सुबह स्वास्थ्य और जिला प्रशासन के अधिकारियों की एक टीम स्कूल पहुंची, इस टीम ने भैया लाल सहरिया को टॉयलेट के अंदर खाने की थाली के साथ देखा, टीम के एक सदस्य ने तस्वीर खींच कर स्वास्थ्य विभाग के निगरानी अधिकारियों को भेज दी और फिर यह तस्वीर वायरल हो गई।