एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
झारखंड JAC 12th आर्ट रिजल्ट 2018 झारखंड बोर्ड की तरफ से 12वीं कक्षा का आर्ट स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर दिया गया है, आज जेएससी की तरफ से रिजल्ट का ऐलान किया गया।
इस बार कुल 72.62 प्रतिशत छात्र-छात्राओं को सफलता मिली, लड़कियां इस बार फिर अव्वल रही और कुल 74.12 छात्राओं ने परचम लहराया है, रिजल्ट जारी करते हुए बताया गया कि इस बार कुल 12430 छात्र फर्स्ट डिवीजन और 28805 छात्र-छात्राएं सेकेंड डिवीजन से पास हुए हैं।
आर्ट स्ट्रीम के 12वीं कक्षा के रिजल्ट के लिए आप जेएसी की ऑफिशियल वेबसाइट jac.nic.in और jharresults.nic.in पर नतीजे देख सकते हैं, पहले रिजल्ट दोपहर 3 बजे आना था, लेकिन बाद में खबर आई कि रिजल्ट जेएसी की तरफ से 2 बजे जारी किया जाएगा।
12वीं कक्षा की आर्ट स्ट्रीम की परीक्षाएं 8 से 27 मार्च 2018 तक आयोजित की गई थीं, जेएससी ने 7 जून को 12वीं साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट भी जारी किया था।
ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा आप थर्ड पार्टी वेबसाइट www.examresults.net पर भी चेक कर सकते हैं, साइंस स्ट्रीम में 48.34 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की थी, वहीं कॉमर्स स्ट्रीम के छात्रों का पासिंग पर्सेंटेज 67.49 प्रतिशत रहा था।