चौथी बार पीएम बने शेर बहादुर देउबा

कोमल झा| Navpravah.com

काठमांडू: वरिष्ठ नेपाली नेता शेर बहादुर देउबा प्रधानमंत्री निर्वाचित हुए. शेर बहादुर देउबा चौथी बार प्रधानमंत्री का पद संभालेंगे. नेपाली संसद में मंगलवार की दोपहर प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव हुए. देउबा (70) प्रधानमंत्री पद के इकलौते उम्मीदवार थे क्योंकि मुख्य विपक्षी सीपीएन-यूएमएल अथवा किसी अन्य पार्टी ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था.

वे देश के 40वें पीएम होंगे. देउबा को प्रधानमंत्री पद के लिए 50 फीसदी से अधिक सदस्यों का समर्थन हासिल था. उन्हें 593 सदस्यीय संसद में 297 सदस्यों के समर्थन की जरूरत थी. देउबा की राह बहुत आसान मानी जा रही थी. बीते रविवार को प्रधानमंत्री पद का चुनाव स्थगित कर दिया गया था.क्योंकि सीपीएन-यूएमएल ने एक वार्ड में फिर से चुनाव की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया था.

सीपीएन-यूएमएल ने संसद को बाधित नहीं करने का फैसला किया था क्योंकि सत्तारूढ़ दलों ने शेष चार प्रांतों में 28 जून को स्थानीय निकाय का चुनाव और जनवरी, 2018 में संसदीय चुनाव कराने पर सहमति जताई थी.

देउबा को सीपीएन-माओएस्ट सेंटर, मधेशी पीपुल्स राइट फोरम डेमोक्रेटिक, राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी और अन्य छोटी पार्टियों का समर्थन हासिल था. ऐसा माना जा रहा है कि देउबा कल अपनी कैबिनेट बनाएंगे जिसका विस्तार आगामी कुछ दिनों में किया जाएगा. आपको बता दें कि २४ मई को पुष्प कमल दहल च्प्रचंडज् ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से ये पद खाली था.

प्रचंड ने नेपाली कांग्रेस के साथ एक समझौते के तहत इस्तीफा दिया था. अगस्त २०१६ में गठबंधन के वक्त यह तय किया था कि दोनों पार्टी के नेता बारी-बारी से प्रधानमंत्री बनेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री शेर बहादुर देऊबा को शुभकामनाएं दी है. मोदी ने ट्विटर पर जारी संदेश में कहा कि, आपके नेतृत्व में नेपाल में शांति, समृद्धि और प्रगति के लिए शुभकामनाएं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.