बिजनेस डेस्क। आज शुक्रवार को सोने और चांदी के भाव में तेजी देखी गई। All India Sarafa Association के अनुसार आज गोल्ड 475 रुपये बढ़कर 38,420 रुपये प्रति दस ग्राम, जबकि चांदी की कीमत में 378 रुपये की तेजी रही और यह 44,688 रुपये प्रति किलो के भाव पर बिकी।
घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग बढ़ने से सोने की कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर देखें तो न्यूयॉर्क में सोना 1,513 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 17।26 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।
गुरुवार को ‘स्वतंत्रता दिवस’ के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी में सराफा बाजार बंद रहा। राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को 99।9 फीसद और 99।5 फीसद वाला सोना 475 रुपये बढ़कर क्रमश: 38,420 रुपये और 38,250 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। गिन्नी सोने की कीमत 28,700 रुपये प्रति आठ ग्राम पर रही।
उधर चांदी की बात करें तो, चांदी तैयार 378 रुपये बढ़कर 44,688 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जबकि साप्ताहिक आधारित डिलीवरी 594 रुपये बढ़कर 43,824 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। चांदी के सिक्कों की मांग अच्छी रही और खरीद के लिए इसकी लिवाली कीमत 1,000 रुपये की तेजी के साथ 90,000 रुपये और 91,000 रुपये प्रति सैकड़ा रही