पाकिस्तान की ओर से किए जा रहे संघर्षविराम उल्लंघन पर राजनेताओं के बयान आ रहे हैं। अब इसी क्रम में भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि अब बातचीत की गुंजाइश खत्म हो गई है। मैं शुरुआत से ही कह रहा हूं, युद्ध की तैयारी करो और पाकिस्तान के चार टुकड़े करो।
स्वामी ने कहा कि यह एक हद है, जो पाकिस्तान ने पार कर दी है। चीन भी आतंकवादियों से परेशान है, चीन भी पाकिस्तान को चेतावनी दे चुका है, फिर भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नही आ रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी आज पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी की निंदा की, जिसमें सेना के एक कैप्टन सहित चार भारतीय सैनिक शहीद हो गए हैं।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी संघर्ष विराम के उल्लंघन पर पाकिस्तान की निंदा करते हुए कहा कि भारतीय सेना पर भरोसा रखें, सही समय आने पर वे उचित जवाब देंगे। उप सेना प्रमुख ने भी पाकिस्तान की इस हरकत पर कहा कि भारत मुंहतोड़ जवाब देता रहेगा और उसकी कार्रवाई खुद बोलेगी। पाकिस्तानी सेना सीमा पर आतंकियों की घुसपैठ का समर्थन कर रही है पर हमारी सेना भी जवाब देने के लिए तैयार है।