सौम्या केसरवानी। Navpravah.com
मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ शनिवार को इलाहाबाद के नैनी स्थित युनाइटेड इंजीनियरिंग कालेज में आयोजित गंगा ग्राम सम्मेलन व स्वच्छता रथ के शुभारंभ पर पहुंचे थे।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनता सरकार की पिछगल्लू न बने, बल्कि सरकार से आगे बढ़कर विकास को गति देने मे अपनी भूमिका निभाए, जब तक यह स्थिति नही बनेगी, तब तक देश अपने बलबूते नहीं खड़ा होगा।
उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास ऐसा होगा, वर्ष 2019 के अर्द्कुम्भ तक गंगा की धारा अविरल हो और लोग गंगा जल का आचमन करें। उन्होंने कहा कि अर्द्धकुम्भ में दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक एंव सांस्कृतिक आयोजन होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में दस लाख और शहरी क्षेत्र में दो लाख आवास शौचालय युक्त बनाए जायेंगे। कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने 35 स्वच्छता रथ एंव 30 जागरूकता बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा, उमा भारती, नंद गोपाल गुप्ता, अभिलाषा गुप्ता आदि मौजूद थे।