Ranchi: एयर एशिया विमान से टकराया पक्षी, टला बड़ा हादसा

  • एक और विमान हादसा होते-होते बचा।
  • एयरपोर्ट अधिकारियों की उड़ी नींद। 
  • बाल-बाल बचा एयर एशिया विमान।
रांची ब्यूरो | नवप्रवाह न्यूज़ नेट्वर्क
झारखण्ड में एक बड़ा विमान हादसा होते-होते बचा। एयर एशिया विमान उड़ान भरते समय एक पक्षी से टकरा गया। हालाँकि सभी यात्री सुरक्षित हैं। एक ही दिन पहले केरल के विमान हादसे के बाद इस घटना ने एयरपोर्ट के अधिकारियों की नींद उड़ा दी।
रांची से मुंबई जाने वाली एयर एशिया विमान (i5-632) से टेक-ऑफ के दौरान शनिवार को पक्षी टकरा गया। आनन-फ़ानन में मुस्तैद अधिकारियों ने जायज़ा लिया लेकिन किसी भी तरह अप्रिय घटना नहीं घटी। एयरपोर्ट के अधिकारी ने बताया कि मुंबई जा रही एयर एशिया फ्लाइट (i5-632) रांची एयरपोर्ट पर टेक ऑफ के वक्त पक्षी से टकरा गई। किसी भी यात्री को तकलीफ़ नहीं हुई है।
यह घटना ऐसे समय पर हुई है, जब एक दिन पहले ही केरल के कोझिकोड में एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान हादसे का शिकार हो गया, जिसमें पायलट सहित कम से कम 18 यात्रियों की मौत हो गई। दुबई से आ रहा यह विमान रनवे को पार करता हुआ खाई में जा गिरा और इसके दो टुकड़े हो गए।
फिलहाल विमान का निरीक्षण किया जा रहा है। परिचालन के लिए विमान को मंजूरी मिलने के बाद उड़ान को रवाना होना है। एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा कि एयर एशिया इण्डिया मेहमानों और चालक दल की सुरक्षा को प्राथमिकता देता है और इस देरी के कारण होने वाली असुविधा पर खेद व्यक्त करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.