BSNL का बड़ा धमाका, कंपनी लांच करने जा रही है 4G सेवा

टेक डेस्क. सरकारी कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) 1 मार्च को 4G सेवा पेश करने की योजना बना रही है। इसके लिए कंपनी ने दूरसंचार विभाग से स्पेक्ट्रम मांग लिया है। BSNL ने विभाग को पत्र लिखकर 1 मार्च से 4G सेवाएं शुरू करने के लिए स्पेक्ट्रम रिलीज करने को कहा था। कंपनी ने 2017 में पहली बार 4G स्पेक्ट्रम मांगा था, लेकिन उसे अभी तक यह उपलब्ध नहीं कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक कंपनी की तरफ से 4G सेवा का लांच उसके रिवाईवल के प्लान में अहम पड़ाव है, जो कि कंपनी के प्रतियोगिता में बने रहने के लिए जरूरी है। कर्ज में डूबी BSNL अगले सप्ताह अपने कर्मचारियों को दिसंबर का वेतन देने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने अपने 3000 करोड़ रुपए के लोन में से वेंडर और क्लीनर पेमेंट करना शुरू कर दिया है। BSNL और महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) के पास 4G स्पेक्ट्रम नहीं है।

हालांकि BSNL कई क्षेत्रों में हाई-एंड बेस ट्रांसीवर स्टेशन्स (बीटीएस) का इस्तेमाल करके 4G सेवाएं मुहैया करा रहा है। यह सेवा 3जी स्पेक्ट्रम के जरिए प्रदान की जा रही है, लेकिन कंपनी को एक अकेले बीटीएस द्वारा कवर किए जा रहे क्षेत्र में 3जी और 4G सेवाएं मुहैया कराने के लिए 4G स्पेक्ट्रम की जरूरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.