Apple का नया iPhone इस दिन होगा लांच, अफोर्डेबल होगा ये स्मार्टफोन

टेक डेस्क. हर साल सितंबर में Apple अपने नए iPhone लांच करता है। लेकिन इस बार पुरानी पंरपरा को तोड़ते हुए सितंबर से पहले ही कंपनी एक iPhone लांच कर सकती है। इस iPhone SE 2 या iPhone-9 कहा जाएगा। खास बात ये है कि ये स्मार्टफोन अफोर्डेबल होगा।

कोरिया में एक पोस्टर देखा गया है। इसमें iPhone-9 के प्री ऑर्डर के बारे में लिखा है। इसके साथ ही यहां ये भी लिखा है कि इस स्मार्टफोन के साथ एयरपोडस का भी ऑफर है। इस पोस्टर में रिटेलर ने गैलेक्सी एस20 के प्री ऑर्डर के बारे में भी लिखा है। iPhone-9 को लेकर पिछले कुछ समय से लगातार रिपोर्ट्स आ रही हैं।

चूंकि कंपनी ने iPhone-8 के iPhone एक्स लांच किया था, इसकारण अब तक iPhone-9 लांच नहीं किया गया। इस स्मार्टफोन में एलसीडी डिस्प्ले दी जाएगी। इस अफोर्डेबल स्मार्टफोन में फेस आईडी नहीं मिलेगा और कंपनी इसके लिए एक बार फिर से टच आईडी लाएगी। इस स्मार्टफोन में फोटॉग्राफ्री के लिए डुअल रियर कैमरा दिया जाएगा और सेल्फी के लिए सिंगल फ्रंट कैमरा होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.