पार्टी से अब कोई लेना-देना नहीं: अमर सिंह

amar singh's statement before gujrat election
सौम्या केसरवानी । Navpravah.com
राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने कहा है कि समाजवादी पार्टी से उनको दो बार निकाला जा चुका है, इसलिए अब उन्हें पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा, ‘समाजवादी पार्टी ने मुझको दो बार दुलत्ती मारकर निकाला है। एक बार माननीय मुलायम सिंह ने दुलत्ती मारी, फिर अखिलेश यादव ने मुझे दुलत्ती मारी। दुलत्ती खाने के बाद समाजवादी पार्टी से दूर-दूर तक मेरा कोई लेना देना नहीं हैं, समाजवादी पटरी से मैं उतर चुका हूं।’
उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को वोट देने की अपील करते हुए कहा था कि ‘मैं सभी से रामनाथ कोविंद जी को समर्थन देने की अपील करता हूं। त्रेतायुग में जैसे राम और शबरी, द्वापर में कृष्ण और सुदामा वैसे ही कलियुग में मोदी जी और कोविंद जी हैं।’
उन्होंने मीरा कुमार को राष्ट्रपति कैंडि‍डेट बनाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘ मैं सोनिया जी से पूछना चाहता हूं कि, जब उनके पास आंकड़े नहीं होते तभी दलित को क्यों बलि का बकरा बनाती हैं, पहले शेखावत जी के खिलाफ शिंदे को बनाया था, अब मीरा कुमार जी को।
मुलायम सिंह के करीबी माने जाने वाले अमर सिंह ने किसी तरह सपा में वापसी तो कर ली थी, लेकिन सपा में उनकी राह आसान नहीं रही, अमर सिंह को अखिलेश यादव बिल्कुल पसंद नहीं करते, इसी तरह सपा नेता आजम खान से भी अमर सिंह के छत्तीस के आंकड़े रहे हैं। एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में अमर सिंह ने यादव परिवार में मचे घमासान को ड्रामा बताया था, उनके मुताबिक यह सब अखिलेश की छवि चमकाने का एक तरीका था। सपा से नाराजगी के बाद अमर सिंह पीएम मोदी की जमकर तारीफ करते रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.