सौम्या केसरवानी,
केरल के प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर में रविवार रात भगदड़ मच जाने से 40 श्रद्धालु घायल हो गए। इनमें तीन की हालत गंभीर है। राज्य के देवासम मंत्री कडकमपल्ली सुरेंद्रन ने कहा कि हालात पर काबू पा लिया गया है। सबरीमाला मंदिर रस्सी से बना बैरिकेड टूट जाने की वजह से ये हादसा हुआ।
सुरेंद्रन ने यहां मीडिया से कहा, “घायलों को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई गई है और हालात अब पूरी तरह नियंत्रण में है।” मंदिर प्रशासन का कहना है कि दो माह तक चलने वाले सबरीमाला महोत्सव में सोमवार का दिन ज्यादा महत्वपूर्ण है और इस वजह से भारी तादाद में श्रद्धालु पहुंचे। रस्सी से बना बैरिकेड टूट जाने की वजह से लोग एक-दूसरे पर गिर पड़े, जिससे भगदड़ मच गई।
कुछ दिन पहले सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर पाबंदी को लेकर काफी विवाद भी हुआ था, जिसके बाद में यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा था महिलाओं को मंदिर में पूजा करने से रोकना उनके संवैधानिक अधिकारों का हनन है।