ShikhaPandey@navpravah.com
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ़्ती मोहम्मद सईद का आज निधन हो गया. दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) में उन्होंने अंतिम सांस ली. पिछले काफी समय से वे बीमार चल रहे थे. गत रविवार से ही उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. 1 मार्च 2015 को उन्होंने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी. 79 वर्ष के सईद ने गुरुवार सुबह 8 बजे आखिरी सांस ली. इसी माह 12 जनवरी को उनका जन्मदिन था.
22 दिसंबर को गर्दन में दर्द और बुखार के कारण तबियत ज़्यादा बिगड़ने से उन्हें एयर एम्बुलेंस से दिल्ली लाया गया था व एम्स में भर्ती किया गया था। उन्हें सेप्सिस, रक्त कणिकाएं कम होने और निमोनिया की परेशानी थी। रविवार को उनकी हालत जब ज्यादा बिगड़ गई तो उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया.
मुफ्ती, कांग्रेस के शासन के पहले मुस्लिम गृहमंत्री बने थे. कांग्रेस से अलग होने के बाद 1998 में उन्होंने अपनी अलग पार्टी पीडीपी की स्थापना की थी.
कई राजनीतिक दलों और अलग-अलग नेताओं की ओर से उनके निधन पर अफसोस जाहिर किया जा रहा है. इसके साथ ही सईद की बेटी महबूबा मुफ्ती को सीएम बनाने की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है. उनका सीएम बनना लगभग तय माना जा रहा है.
गौरतलब है कि सईद ने पिछले साल नवंबर में जम्मू में एक संवाददाता सम्मेलन में खुद भी संकेत दिया था कि वह अपनी बेटी महबूबा मुफ्ती को कमान सौंपना चाहेंगे.भाजपा ने भी स्पष्ट शब्दों में इस बात के लिए सहमति जताई है।