इंद्रकुमार विश्वकर्मा@नवप्रवाह.कॉम
पाकिस्तान ने शुक्रवार को कहा कि वह भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) के साथ बैठक से पहले कश्मीर के हुर्रियत नेताओं से प्रस्तावित मुलाकात के मामले में किसी भी तरह के समझौते के मूड में नहीं है। वहीं, भारत ने साफ कह दिया है कि अगर पाकिस्तान के एनएसए सरताज अजीज और दिल्ली स्थित हाई कमिश्नर अब्दुल बासित कश्मीरी अलगाववादियों से मिले तो ठीक नहीं होगा।
भारत ने पाकिस्तान को मैसेज भिजवाया है कि उसके एनएसए सरताज अजीज जब बातचीत के लिए भारत आएं, तो उन्हें हुर्रियत नेताओं से मुलाकात नहीं करनी चाहिए। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने शुक्रवार को अपने टवीट्स में इसकी जानकारी दी। भारत ने कहा है कि अजीज का हुर्रियत नेताओं से मिलना ठीक नहीं होगा।
एक तरफ भारत सरकार सख्ती दिखा रही है तो वहीं हुर्रियत नेता शब्बीर शाह ने साफ कहा कि वो तय समय पर पाकिस्तान के एनएसए से मुलाकात करने के लिए दिल्ली आएंगे।
शब्बीर शाह ने कहा कि इस बार भारत सरकार बातचीत चाहती है तो हम सबको भी बातचीत में शामिल करे, वरना दक्षिण एशिया में कभी अमन कायम नहीं होगा। अगर बातचीत नहीं करेंगे तो जंग होगी, दोनों के पास न्यूक्लियर हथियार हैं।
इस बीच, खबर है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दो अलगाववादी नेताओं सैयद अली शाह गिलानी और शब्बीर शाह को हिरासत में ले लिया है।
पाकिस्तान के एनएसए सरताज अजीज और भारत के एनएसए अजीत डोवाल के बीच दिल्ली में 23-24 अगस्त को बातचीत होनी है। इसे दोनों देशों के बीच बातचीत की प्रक्रिया को फिर से शुरू करने की कोशिश के रूप में भी देखा जा रहा है।
भारत की तरफ से ऐसे संकेत भी मिले हैं कि अगर अजीज, हुर्रियत नेताओं से मिले तो बातचीत रद्द भी की जा सकती है।